Deoghar news :सहायक नगर आयुक्त के आदेश के बाद बाबा मंदिर के कई इलाके में पाइप बिछाने के काम में आयी तेजी

देवघर के बाबा मंदिर इलाके में सप्लाई वाटर के लिए पाइप बिछाने में काम में तेजी आयी है. नगर आयुक्त ने इस संबंध में पत्र जारी कर उन गलियों का जिक्र किया. जहां प्राथमिकता के तौर पर पाइप बिछाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:06 PM

संवाददाता, देवघर . निगम बनने के लगभग 15 साल होने के बाद भी शहरी क्षेत्र में सप्लाई वाटर का पाइप नहीं बिछा है. इसमें बाबा मंदिर से सटे वार्ड नं 18 का क्षेत्र भी शामिल है. काम की धीमी गति को देखते हुए सहायक नगर आयुक्त ने विभागीय लेटर जारी कर निगम क्षेत्र के 22 गलियों में प्राथमिकता देते हुए पाइप लाइन बिछाने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 में एक और वार्ड नंबर 22 में 21 गलियां शामिल है, जिसमें पाइप बिछाना है. इस संबंध में निवर्तमान पार्षद शैलजा देवी ने बताया कि मंदिर से सटा क्षेत्र होने से सालों भर श्रद्धालु इस इलाके में आते है. सभी श्रद्धालु पूजा-अर्चना व शृंगार पूजा समेत मंदिर परिसर में होने वाली आरती व अन्य अनुष्ठान को लेकर मंदिर के आसपास रहना चाहते हैं. वहीं सप्लाई वाटर पाइप नहीं बिछने से लोगों को पेयजल की दिक्कत होती है. आवेदन को सहायक नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि जुडको को वार्ड नंबर 18 की 21 गलियों में जल्द सप्लाई वाटर पाइप लाइन बिछाने का सख्त निर्देश है. जुडको ने पाइप बिछाने को काम शुरू भी कर दिया है. इस अवसर पर मशीन से रोड कटिंग कर पाइप बिछाया जा रहा है. पाइप बिछाने की तेज गति को देखते हुए अब इस इलाके के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने की आस जगी है. * जुडको ने वार्ड 18 में पाइप बिछाने का काम किया शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version