15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छीना-झपटी में पिस्तौल टूटी, टूटा हिस्सा लेकर आरोपित भागा

कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा पिस्तौल निकालकर धमकाने की कोशिश की गयी. इस दौरान छीना-झपटी में पिस्तौल टूट गयी.

कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव का मामला, प्रतिमा विसर्जन में दो पक्षों में विवाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल से पिस्तौल का टुकड़ा मिला एक युवक को थाना लाकर पुलिस कर रही पूछताछ वरीय संवाददाता, देवघर कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा पिस्तौल निकालकर धमकाने की कोशिश की गयी. इस दौरान छीना-झपटी में पिस्तौल टूट गयी, और उसका आधा हिस्सा लेकर मुख्य आरोपित फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिस्तौल के टूटे हुए हिस्से को बरामद कर थाना ले आयी. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10:30 बजे चांदडीह गांव में प्रतिमा विसर्जन के समय दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इस बहस के दौरान एक पक्ष ने पिस्तौल निकालकर दहशत फैलाने का प्रयास किया. प्रतिमा विसर्जन में मौजूद लोगों ने एकजुट होकर आरोपित के हाथ से पिस्तौल छीनने की कोशिश की, जिससे पिस्तौल टूटकर नीचे गिर गयी. आरोपित युवक, पिस्तौल का आधा टूटा भाग लेकर वहां से भाग निकला. घटना के बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि श्याम नाम का मुख्य आरोपित पिस्तौल का टूटा भाग लेकर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक, कुंडा थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें