13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : नये इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप करने की योजना होगी तैयार : मंत्री

सर्किट हाउस में श्रम सह उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने उद्योग विभाग व जियाडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संताल परगना में उद्योग के लिए चिन्हित खाली पड़ी जमीन पर नये इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप करने की योजना तैयार करें.

संवाददाता, देवघर : सर्किट हाउस में श्रम सह उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया सहित पूरे संताल परगना के इंडस्ट्रियल एरिया की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने उद्योग विभाग व जियाडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संताल परगना में उद्योग के लिए चिन्हित खाली पड़ी जमीन पर नये इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप करने की योजना तैयार करें. नये इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित कर नये उद्योगों की स्थापना की जायेगी. नये उद्योगों के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करायें. उन्होंने कहा कि जिन-जिन इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों को जमीन का आवंटन हो चुका है, उन्हें जल्द उद्योग चालू करने के लिए सूचित करें. अगर उद्योग लगाने में विभागीय कोई समस्या है, तो निश्चित रूप से हल निकालना है. सर्किट हाउस में मंत्री ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक श्रमिकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.

प्लास्टिक पार्क मई तक करें हैंडओवर

मंत्री श्री यादव ने देवीपुर प्लास्टिक पार्क का भी जायजा लिया. इस दौरान प्लास्टिक पार्क के कार्यों से अवगत हुए. मंत्री ने प्लास्टिक पार्क के अंदर जर्जर सड़कों को जल्द दुरुस्त करते हुए मई महीने तक प्लास्टिक पार्क को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. हैंडओवर होने के बाद प्लास्टिक पार्क में उद्योग यूनिट स्थापित करने के लिए उद्यमियों का आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मंत्री ने देवघर विधायक सुरेश पासवान के साथ देवघर में वैल्यू एडिशन सेंटर व जसीडीह स्थित राइस मिल का भी जायजा लिया. इस मौके पर उद्योग विभाग के जीएम दास कुमार एक्का, श्रम अधीक्षक विनित कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी थे.

हाइलाइट्स

सर्किट हाउस में श्रम सह उद्योग मंत्री ने की उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें