आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देना हम सभी की जवाबदेही: डीसी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी विशाल सागर ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में अमरूद का फलदार पौधा लगाया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी विशाल सागर ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में अमरूद का फलदार पौधा लगाया. पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया. उन्होंने देवघर के लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में एक पौधा अवश्य लगायें. हम सबों को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की जरूरत है. हम सभी को चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दें. इसके लिए पौधरोपण व पेड़ों को बचाना आवश्यक है. यह तभी संभव होगा, जब लोग जागरूक होंगे. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, गोपनीय प्रभारी प्रशांत लायक, कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी सहित अन्य ने भी फलदार पौधे लगाये.पर्यावरण संरक्षण के लिये घरों में एक-एक पेड़ अवश्य लगायेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है