एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन देवघर के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते
13वीं झारखंड राज्य स्तरीय ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन देवघर जिले के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीते.
वरीय संवाददाता, देवघर :
बोकारो के चंदनकियारी में आयोजित 13वीं झारखंड राज्य स्तरीय ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन देवघर के खिलाड़ियों के नाम रहा. मंगलवार को पहले ही दिन देवघर जिले के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीते. जिले के शार्टपुट थ्रोअर रामानंद कुमार सिंह ने पुरुषों के शार्टपुट थ्रो में गोल्ड व राज रोशन ने शार्टपुट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर रेस वॉक में जयराम कुमार पंडित ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया. वहीं पुरुषों के जेवलिन थ्रो में जॉन मरांडी का प्रदर्शन खास नहीं रहा.अध्यक्ष व सचिव ने विजेताओं को दी बधाई :
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने तीनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को जिले को और भी मेडल मिलने की संभावना है. अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को भागीदारी के लिए आर्थिक मदद की है. कोच दीपक ने खिलाड़ियों को बधाई दी. वहीं संघ के सचिव मनोज मिश्रा, आशीष झा, सुरेश साह, रवि केशरी, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, नितेश सिंह, अमित सोनी, आलोक सिंह, राहुल, चंदन, रंजन, गौरव, रविकेश, पंकज भालोटिया, डॉ अमित, आलोक बोस आदि ने भी शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है