Loading election data...

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आयेंगे देवघर, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी झारखंड के संताल को बड़ी सौगात देंगे. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवघर कॉलेज में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे उसी दिन लौट जायेंगे. उनके देवघर आगमन को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 12:41 PM
an image

PM Modi Deoghar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी(Pm Narendra Modi) 12 जुलाई को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से सीधे देवघर आयेंगे. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. उनके जोरदार स्वागत के लिए कोई कसर नहीं रखी जा रही है. पीएम मोदी झारखंड के संताल को बड़ी सौगात देंगे. देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन, बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवघर कॉलेज में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे उसी दिन लौट जायेंगे. उनके देवघर आगमन को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

12 जुलाई को पीएम मोदी का देवघर दौरा

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तसवीरें भी साफ होती जा रही हैं. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. तकरीबन एक-सवा एक बजे उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसके बाद वह सीधे एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. करीब एक घंटे का कार्यक्रम एयरपोर्ट पर होगा. यहां के बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 20-25 मिनट तक पूजा अर्चना करेंगे. मंदिर से वह लगभग 3.15 बजे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

Also Read: Jharkhand News: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में रुकेंगे पौने चार घंटे, ये है शेड्यूल

पीएम मोदी कहां-कितनी देर रहेंगे

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन समारोह : एक घंटे

बाबा मंदिर : 20 मिनट

देवघर कॉलेज की जनसभा : एक घंटे

Also Read: Jharkhand Crime News:महिला डॉक्टर पर बना रहे थे शादी का दबाव, यौन शोषण के आरोप में डॉ आकाश भेंगरा अरेस्ट

पीएम इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

योजना राशि

देवघर एयरपोर्ट 401.03

बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0

गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3

खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8

रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519

चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7

गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144

बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500

बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5

बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4

गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866

हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35

एम्स, देवघर 1,103

Also Read: PM नरेंद्र मोदी का Kanwar Song से देवघर में स्वागत करेंगे गायक मनोज-अजीत, व्यवसायी ऐसे करेंगे वेलकम

पीएम इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

योजना राशि

मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क 1,302

हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क 1,016

पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क 1,564

रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क 888

कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर 534.7

रांची में इटकी आरओबी 108.3

एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 315.21

एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 66.7

झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन 224

रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210

जसीडीह बाइपास न्यू लेन 294

गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो 40

(नोट : राशि करोड़ रुपये में)

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version