14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: बच्चों ने लगाये मोदी मोदी के नारे तो खुद को नहीं रोक पाये PM, गाड़ी से बाहर निकल किया अभिवादन

देवघर के लोगों ने कल पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया. करीब 50 मिनट तक पीएम मोदी ने रोड शो किया. इस दौरान बच्चों ने जब मोदी मोदी के नारे लगाये तो वो खुद को नहीं रोक पाएं. उन्होंने गाड़ी का गेट खोलकर पायदान पर खड़े हो गये

देवघर : बाबा नगरी देवघर के लोगों ने गर्मजोशी के साथ कल अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उमस भरी गर्मी के बाद भी लोगों के चेहरे पर पीएम को देखने की ललक कम नहीं रही. देवघर के लोगों में अपार स्नेह, प्रेम और विश्वास का अभूतपूर्व दृश्य दिखा. दोपहर 2:36 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला कुंडा मोड़ पहुंचा, लोग उत्साह से भर गये. इस दौरान स्टॉल में मौजूद बच्चों ने जब मोदी-मोदी… का नारा लगाना शुरू किया, तो प्रधानमंत्री खुद को रोक नहीं पाये और गाड़ी का गेट खोलकर पायदान पर खड़े हो गये.

उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया. इस दौरान करीब एक सौ मीटर तक हाथ हिलाते हुए बढ़ते रहे. प्रधानमंत्री की भव्य अगवानी के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सड़क किनारे घंटों जमे रहे. यहां पर बाइपास सड़क होने के कारण मोहनपुर, देवीपुर, गिरिडीह आदि जगहों से लोग पहुंचे थे. यहां स्वदेशी जागरण मंच, इंडियन पब्लिक स्कूल, देवघर पब्लिक स्कूल, गंगा विश्व शांति संभावना संस्था की ओर से स्टेज के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.

प्रधानमंत्री की भव्य अगवानी के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सड़क किनारे घंटों जमे रहे. इस दौरान आसपास घरों की छतों पर भी लोग डटे थे. कुंडा मोड़ में पांच हजार से अधिक लोग इकट्ठे हुए थे. यहां पर बाइपास सड़क होने के कारण मोहनपुर, देवीपुर, गिरिडीह आदि जगहों से लोग पहुंचे थे. यहां स्वदेशी जागरण मंच, इंडियन पब्लिक स्कूल, देवघर पब्लिक स्कूल, गंगा विश्व शांति संभावना संस्था की ओर से स्टेज के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें