15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के आगमन को लेकर कल देवघर के प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, बच्चे ऐसे करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दिन 12 जुलाई को देवघर कॉलेज सहित देवघर शहर सहित जसीडीह के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी है. नरेंद्र मोदी के आगमन पर डीएवी भंडारकोला के 200 बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत करेंगे

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कल 12 जुलाई को देवघर के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ साथ जसीडीह के प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक पीएम कार्यक्रम को लेकर देवघर कॉलेज को प्रशासन सहित एसपीजी द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है. इसलिए, देवघर कॉलेज में से परीक्षा केंद्र को स्थानांतरित कर रेड रोज स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

वहीं पीएम के आगमन को लेकर शहर में गाड़ियों का परिचालन भी बाधित रहेगा. ऐसे में रेड रोज स्कूल सहित डीएवी भंडारकोला, डीएवी कास्टर टाउन, जसीडीह पब्लिक स्कूल के अलावे अन्य स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है. इसलिये उनलोगों ने छुट्टी की सूचना दे दी है. हालांकि इस स्कूल संचालकों ने बताया कि बावजूद वे लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में मानव शृंखला आदि में सीनियर विद्यार्थियों को शामिल करायेंगे.

डीएवी के 200 बच्चे पीएम का करेंगे स्वागत

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर डीएवी भंडारकोला के 200 बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत करेंगे. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य है कि हमें पीएम के स्वागत करने का मौका मिला है.

Also Read: पीएम मोदी का देवघर आगमन कल, स्वागत में जलेंगे एक लाख दिये, CM हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश
पांच आइसीयू प्रशिक्षित जीएनएम की डिमांड

प्रस्तावित प्रधानमंत्री आगमन पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन ने एम्स प्रबंधन को पत्र लिखा है. साथ ही सिविल सर्जन ने एम्स प्रबंधन से देवघर सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड के लिए पांच प्रशिक्षित जीएनएम की मांग की है.

पीएम मोदी के स्वागत में जलेंगे एक लाख दिये

देवघर की महिलाओं ने एम्स व एयरपोर्ट मिलने की खुशी में टावर चौक पर रंगोली बनायी है. साथ ही आज शाम दीपोत्सव की तैयारी की गयी है. देवघर के टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक एक लाख दीये जलाये जायेंगे. वहीं सीएम हेमंत सोरेन भी कल पीएम मोदी के आगमन की तैयारी जायजा लेने देवघर पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें