PM Modi Deoghar Visit:पीएम मोदी को क्या भेंट करेंगे सांसद निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन ऐसे करेंगे स्वागत
PM Modi Deoghar Visit: 12 जुलाई को देवघर दौरे पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत चांदी से निर्मित बाबा बैद्यनाथ का शिवलिंग देकर करेंगे. उसके बाद बाबूलाल मरांडी व दीपक प्रकाश पीएम मोदी को कमल निशान का पट्टा ओढ़ाकर स्वागत करेंगे.
PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को दोपहर एक बजे झारखंड के देवघर आ रहे हैं. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन व बाबा मंदिर में पूजा के बाद देवघर कॉलेज में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. देवघर दौरे पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे पीएम मोदी का स्वागत चांदी से निर्मित बाबा बैद्यनाथ का शिवलिंग देकर करेंगे. उसके बाद बाबूलाल मरांडी व दीपक प्रकाश पीएम मोदी को कमल निशान का पट्टा ओढ़ाकर स्वागत करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के चित्रकार व मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा की टेराकोटा पेंटिंग प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे.
श्याम विश्वकर्मा की टेराकोटा पेंटिंग पीएम को भेंट करेंगे सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर में रहेंगे. 16 हजार करोड़ की योजनाओं का वे सौगात देंगे. इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई उनका जोरदार स्वागत करेंगे. झारखंड के साहिबगंज के चित्रकार व मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा की टेराकोटा पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जायेगी. सीएम हेमंत सोरेन पेंटिंग प्रधानमंत्री को सौंपेंगे. उधर, देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे पीएम मोदी का स्वागत चांदी से निर्मित बाबा बैद्यनाथ का शिवलिंग देकर करेंगे.
बाबा नगरी में पीएम के आगमन का उल्लास
प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को वायुसेना के विशेष विमान से देवघर आ रहे हैं. वे दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इधर. पीएम के आगमन को लेकर बाबा नगरी में उल्लास है. महिलाओं ने एम्स व एयरपोर्ट मिलने की खुशी में टावर चौक पर रंगोली बनायी. साथ ही आज शाम दीपोत्सव की तैयारी की गयी है. देवघर के टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक एक लाख दीये जलाये जायेंगे.
Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान आंदोलन को Wall Painting से धार देने वाले महावीर महतो को कितना जानते हैं आप
Posted By : Guru Swarup Mishra