PM Modi Deoghar Visit: देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर से झारखंड को 16800 करोड़ की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने मंच से रिमोट का बटन दबाकर 12 योजनाओं की आधारशिला रखी और 13 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें बड़ी योजनाओं में एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग की सौगात है, जिससे देवघर ही नहीं आसपास के दर्जनों जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक सौगात रेलवे की दी है. इसमें 35 करोड़ की लागत से तैयार हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का उद्घाटन उन्होंने किया है. इसके अलावा बॉटलिंग प्लांट, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, मधुपुर में वाशिंग पिट आदि बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी.
इन योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन
पीएम मोदी के देवघर आगमन के दौरान 13 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. इसके तहत 401.03 करोड़ की राशि से निर्मित देवघर एयरपोर्ट और 1103 करोड़ की लागत से 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग शामिल है.
योजना : राशि (करोड़ में)
देवघर एयरपोर्ट : 401.03
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य: 39.0
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन : 35
एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग : 1,103
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क : 1790.3
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क: 1,332.8
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क : 519
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क : 284.7
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क : 1,144
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन : 2,500
बरही में नया एलपीजी प्लांट : 161.5
बोकारो एलपीजी प्लांट : 93.4
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट : 866
इन योजनाओं की रखी गयी आधारशिला
योजना : राशि (करोड़ में)
मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन सड़क : 1,302
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क: 1,016
पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क : 1,564
रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क : 888
कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर : 534.7
रांची में इटकी आरओबी : 108.3
एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन : 315.21
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन: 66.7
झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन: 224
रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट : 210
जसीडीह बाइपास न्यू लेन : 294
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो : 40
मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट : 05 करोड़
– देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का भी शिलान्यास किया गया.
Posted By: Samir Ranjan.