अमरनाथ पोद्दार, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11:00 बजे तीसरी बार बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी को भगैया सिल्क का चादर भेंट किया. उस पर कमल के फूल की आकृति बनी हुई थी. जो भाजपा का सिंबल भी है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे से ही बाबा बैद्यनाथ को नमन कर हेलीकॉप्टर से बिहार के जमुई के लिए रवाना हो गये.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जमुई के खैरा प्रखंड में बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, देवघर विधायक नारायण दास, राजमहल विधायक अनंत ओझा, देवघर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा श्री श्री गुलाबनंद ओझा, पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा मंटू उपस्थित रहे.
सभी ने बारी-बारी से प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बता दें कि उनके जमुई से लौटने के बाद देवघर एयरपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के 11 मंडल अध्यक्ष भी उनसे मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत करने वालों की सूची में दुमका सांसद सुनील सोरेन और गोड्डा विधायक अमित मंडल का भी नाम था. लेकिन दोनों नहीं पहुंचे थे.
Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 27 नेताओं को राहत
पीएम मोदी ने जमुई की चुनावी सभी में आरजेडी और कांग्रेस को घेरा
बता दें कि प्रधानमंत्री ने बिहार के जमुई में आरजेडी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब कभी कोई शिकायत नहीं आयी. इसके अलावा उन्होंने सभा में दिवंगत रामविलास पासवान को भी याद किया और उनके बेटे चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताया.