देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा नगरी देवघर में कदम रखेंगे, जहां वो एम्स व एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जाएंगे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. आपको बता दें कि बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री होंगे. आजादी के पहले महात्मा गांधी का देवघर आगमन दो बार हुआ था. गांधी 1925 और 1934 में देवघर आये थे. अपनी दूसरी यात्रा के दौरान वह बाबा मंदिर गये थे.
जबकि पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भी देवघर आ चुके हैं. पहली बार वह 1936 में बाबानगरी पधारे थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर आये थे. इस बार उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना की थी. वहीं प्रणब मुखर्जी तीन बार देवघर आये थे. इनमें दो बार राष्ट्रपति रहते उनका आगमन हुआ था. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 01 मार्च 2020 को बाबा नगरी पधारे थे.
Also Read: Jharkhand: PM Modi ने ही साल 2018 में रखी थी देवघर AIIMS की नींव, वही कर रहे उद्घाटन
12:45 बजे : देवघर एयरपोर्ट पर आगमन, एयरपोर्ट बिल्डिंग का अवलोकन
01:00 बजे : मंच पर आयेंगे, सांसद डॉ निशिकांत दुबे के स्वागत भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन होगा
01:14 बजे : देवघर-कोलकाता फ्लाइट को हरी झंडी दिखायेंगे
01: 28 बजे : प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा
01:45 बजे : एयरपोर्ट से मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे
02:20 बजे : मंदिर पहुंचेंगे
02: 45 बजे : मंदिर में सीएम सौंपेंगे मोमेंटो
03:00 बजे : देवघर कॉलेज मैदान पर बने मंच पर पहुंचेंगे
04:00 बजे : एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे, वहां से पटना रवाना होंगे
योजना राशि करोड़ में
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8
रांची-चौका फोरलेन सड़क 519
चौका-शहरबेड़ा फोरलेन सड़क 284.7
बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5
एम्स देवघर 1103
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुरहल्दिया पाइपलाइन 2,500
पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा. 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी शुभ अवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी. साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री