देवघर : 12 जुलाई को पीएम मोदी की आगमन को लेकर दिल्ली से एसपीजी की टीम देवघर पहुंच चुकी है. जिसमें एसपीजी के आईजी, 3 एआइजी रैंक के अधिकारी व एक अन्य अफसर शामिल हैं. एसपीजी के शेष अधिकारी व जवान भी आज शाम तक पहुंच जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार एसपीजी के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी तैयारी सारी तैयारी को अंतिम रूप देंगे.
आईजी एसपीजी अपनी पूरी टीम के साथ तीनों कार्यक्रम स्थल व जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरेंगे वहां जायजा लेगी. सभी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की बरीकी से जांच करेंगे और स्टेट पुलिस के साथ कॉ-रिर्डिनेट करेंगे. साथ ही साथ कहां क्या सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे इस संबंध में एसपीजी के अधिकारी डीसी और एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
एसपीजी की टीम एयरपोर्ट, बाबा बैधनाथ मंदिर और देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल की भी जायजा लेंगे. रूट लाइन और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की भी एसपीजी के अधिकारी समीक्षा करेंगे. एसपीजी के अधिकारियों के लिए 29 कमरे की व्यवस्था की गयी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर 80 फीसदी तैयारी पूरी हो गयी है. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर व देवघर कॉलेज रूट तक पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगा दिये गये हैं. पूरे शहर को पीएम मोदी के पोस्टर व भाजपा का झंडा से सजा दिया गया है. पीएम मोदी के देवघर कॉलेज जाने वाले वीआइपी मार्ग को रात में भी तैयार किया जा रहा है.
दिल्ली से एयरपोर्ट, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित एसपीजी की टीम के आगमन को देखते हुए शहर के सभी बड़े होटलों व सरकारी गेस्ट हाउस ड़े की बुकिंग जिला प्रशासन ने 12 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी है. बड़े होटलों को जिला प्रशासन ने अपने अधीन लेते हुए नयी बुकिंग नहीं करने का सख्त निर्देश दिया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पीएम की पूजा-अर्चना व एयरपोर्ट में उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी का भाषण देवघर कॉलेज मैदान की सभा में मौजूद लोग भी देख व सुन पायेंगे.
Posted By: Sameer Oraon