PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देवघर आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहे. एयरपोर्ट का उदघाटन के लिए देवघर आने की जानकारी वह ट्विटर एवं फेसबुक पर साझा करते रहे. देवघर में अपने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम 5:17 बजे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर देवघर वासियों का धन्यवाद जताया है. ट्विटर पर पीएम मोदी ने लिखा- देवघर की पवित्र भूमि पर उमड़ा जनसैलाब. इस अपार स्नेह के लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की फोटो भी ट्वीट किए हैं. इसके अलावा जनसभा का वीडियो भी शेयर किया गया है.
देवघर की पवित्र भूमि पर उमड़ा जनसैलाब। इस अपार स्नेह के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/HjMtVH8g8f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
देवघर आगमन को लेकर चार फोटो किए ट्वीट
नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर चार फोटो लगे हैं. पहला फोटो बजरंगी चौक के पास का है. जिसमें उनकी गाड़ी के आगे उत्साहित लोगों की भीड़ दिख रही है. दूसरे फोटो में लोगों के अभिवादन से उत्साहित नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. तीसरे फोटो में टावर चौक के समीप बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्टॉल से मोदी की गाड़ी पर पुष्पवर्षा और अंतिम फोटो पांडेय दुकान के आगे लगे एबीवीपी के स्टॉल के समीप का डाला गया है.
I am confident that the new airport in Deoghar will be a game-changer for the entire region. It will give immense impetus to tourism and boost growth. I urge you all to visit Deoghar in the times to come! pic.twitter.com/ddyXkwV0oP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
गेम चेंजर साबित होगा देवघर एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट का अवलोकन करते हुए फोटो भी उन्होंने ट्वीट किए. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि देवघर में नया हवाई अड्डा पूरे क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगा. यह पर्यटन के साथ-साथ विकास को काफी बढ़ावा देगा. उन्होंने लोगों से देवघर आने का आग्रह भी किया.
बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन किए, साथ ही पूजा-अर्चना की। हर हर महादेव! pic.twitter.com/SeY2vDOQVE
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना का फोटो शेयर
पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद बाबा मंदिर गये. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की तस्वीर फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी शेयर किए हैं.
Posted By: Samir Ranjan.