पीएम मोदी कल करेंगे मोहनपुर-हंसडीहा रेललाइन व देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ

देवघर से डिब्रूगढ़ ट्रेन का परिचालन मोहनपुर से हंसडीहा होते हुए होने से देवघर, दुमका व गोड्डा जिले के रेलयात्रियों को सीधे तौर पर सुविधा हो जायेगी. रेलवे के अनुसार इस रूट से परिचालन होने पर समय की बचत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2024 1:30 AM
an image

देवघर : एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेललाइन का उद्घाटन व देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. पीएम धनबाद से सुबह 11:25 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेल यात्रियों को यह सौगात देंगे. मोहनपुर जंक्शन में आयोजित होने वाले समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे मोहनपुर जंक्शन में भव्य समारोह की तैयारी कर रही है. रेलवे के अनुसार 753.48 करोड़ की मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन की लंबाई 38.110 किलोमीटर है. इस रेललाइन में पांच स्टेशन मोहनपुर, खड़ियाडीह, हरलाटांड़, ककनी व हंसडीहा है. इस नयी रेललाइन में पहली बार चलने वाली देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को पीएम मोदी देशवासियों को सौपेंगे. सुबह 10:15 बजे मोहनपुर जंक्शन में समारोह शुरू हो जायेगा. मोहनपुर जंक्शन में सुबह 10:25 बजे से समारोह शुरू हो जायेगा. यह नयी रेललाइन के चालू होते ही देवघर से गोड्डा रेललाइन से सीधे तौर पर जुड़ जायेगा. देवघर व गोड्डा आने-जाने यात्रियों को दुमका व नोनीहाट से गुजरना नहीं पड़ेगा तथा यात्रियों को ढाई घंटे की बचत होगी.

पूर्वोत्तर को जोड़ने वाली दूसरी ट्रेन

देवघर से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली पूर्वोत्तर के लिए देवघर से यह दूसरी ट्रेन होगी. पहली ट्रेन देवघर-अगरतला एक्सप्रेस बांका व भागलपुर रूट से चलती है. देवघर से डिब्रूगढ़ ट्रेन का परिचालन मोहनपुर से हंसडीहा होते हुए होने से देवघर, दुमका व गोड्डा जिले के रेलयात्रियों को सीधे तौर पर सुविधा हो जायेगी. रेलवे के अनुसार इस रूट से परिचालन होने पर समय की बचत होगी. इस खंड पर इस ट्रेन को चलाने के लिए कोई इंजन रिवर्सल नहीं होगा. इसके साथ ही इस मार्ग से ट्रेन चलने से देवघर, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया व कटिहार जैसे शहर कनेक्ट होंगे. डिब्रूगढ़ से नॉर्थ बैंक होते हुए देवघर तक वर्तमान में कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से कनेक्टिविटी हो जायेगी. एक मार्च को गोड्डा-मुंबई ट्रेन पहली गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. एक मार्च को ही गोड्डा-मुंबई की पहली ट्रेन गोड्डा स्टेशन पर रात 8:30 बजे पहुंचेगी. पहली बार मुंबई से गोड्डा इलाके के रेल यात्री अपने गोड्डा स्टेशन पर उतरेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इन रेल यात्रियों का स्वागत रात 8:30 बजे गोड्डा स्टेशन पर करेंगे.

यह है समय सारणी

पूर्व रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारणी के अनुसार सुबह 11 बजे देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक ट्रेन देवघर स्टेशन से खुलेगी, 11:25 बजे मोहनपुर, 12:12 बजे हंसडीहा, 12:36 बजे मंदारहिल, 2:20 बजे भागलपुर, 2:55 बजे सुल्तानगंज, 3:18 बजे बरियारपुर, 4:15 बजे मुंगेर, 4:58 बजे खगड़िया, 6 बजे नवगछ़िया, 7:58 बजे कटिहार, 8:45 बजे बारसोइ, 9:50 बजे किशनगंज के साथ-साथ इस ट्रेन का ठहराव आलूबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचविहार, कोकरझार, न्यू बोगाइंगांव, बारपेटा रोड, नालबाड़ी, रंगिया, उदालगुड़ी, रांगापाड़ा नार्थ, विश्वनाथ चार्ली, हारमोती, नार्थ लखीमपुर, धेमाजी होते हुए व शाम चार बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

क्या कहा सांसद निशिकांत दुबे ने

एक मार्च को पीएम मोदी तीन जिलाें के यात्रियों को जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेल लाइन का तोहफा देंगे. साथ ही देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी ने मुझे भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर जो अधिकार दिये, उस अनुसार मैंने 2019 के चुनाव में लोगों से अगले चुनाव में देवघर से गोड्डा तक रेल लाइन चालू करने का वादा किया था, वह वादा पूरा होने जा रहा है. इस रेल सेवा से इलाके में काफी उत्साह है.

Exit mobile version