पीएम मोदी के विमान में आयी तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर हैं प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गयी है. वे फिलहाल देवघर एयरपोर्ट पर हैं. बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे.
देवघर, अमर नाथ पोद्दार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गयी है. वे फिलहाल देवघर एयरपोर्ट पर हैं. दिल्ली से दूसरा विमान देवघर आ रहा है. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे. वहां बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान विमान में तकनीकी दिक्कत आ गयी.
सीनियर पायलट ने दी तकनीकी खराबी की सूचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से दिल्ली लौटने के लिए विमान में बैठे थे. सीनियर पायलट ने टेकऑफ में तकनीकी दिक्कत आने के बाद उसकी सूचना एटीसी और हेडक्वार्टर को दी.
दिल्ली से देवघर आ रहा विमान
सीनियर पायलट से पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही पीएमओ ने को-ऑर्डिनेट किया. दिल्ली से वायुसेना का विमान देवघर आ रहा है. विमान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
जनजातीय गौरव दिवस पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण
पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत की. उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया. बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपए के चांदी का सिक्का भी जारी किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.
Also Read: गोड्डा में 1 घंटे से फंसे राहुल गांधी, नहीं मिल रही है उड़ान भरने की इजाजत
Also Read: झारखंड की इन विधानसभा सीटों पर महिला का महिला से है मुकाबला
Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पहला चुनाव बुरी तरह हार गये थे बिनोद बिहारी महतो, फिर ऐसे की वापसी
Also Read: Jamtara Vidhan Sabha: दिग्गजों ने जामताड़ा से आजमाई है किस्मत, सीता सोरेन के कारण रोचक हुआ मुकाबला
Also Read: Jharkhand Foundation Day: 24 साल का हुआ झारखंड, लेकिन नहीं पकड़ सका विकास की रफ्तार, जानें वजह