Loading election data...

PM नरेंद्र मोदी रोड व रेल कनेक्टिविटी का देंगे तोहफा, 2 फोरलेन व गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी जिन 10 हजार करोड़ की चार परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने वाले हैं, उसमें 1500 करोड़ रुपये की गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का शिलान्यास होना है. गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का काम तीन वर्ष में पूरा होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2023 2:54 AM
an image

देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में गोड्डा संसदीय क्षेत्र को चार बड़ी योजनाओं का तोहफा देनेवाले हैं. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी से मिलकर इन चारों परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने के लिए देवघर या गोड्डा आने अथवा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम करने का अनुरोध किया है. पीएम ने सांसद डॉ दुबे को सकारात्मक सोच के साथ कार्यक्रम जल्द तय कर सूचित करने का आश्वासन दिया है.

इन योजनाओं का देंगे तोहफा

पीएम मोदी जिन 10 हजार करोड़ की चार परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने वाले हैं, उसमें 1500 करोड़ रुपये की गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का शिलान्यास होना है. गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का काम तीन वर्ष में पूरा होना है. पीएम मोदी करीब 1700 करोड़ रुपये के हंसडीहा-महागामा फोरलेन व 1600 करोड़ रुपये के देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का भी शिलान्यास करेंगे, ये दोनों परियोजनाएं दो वर्ष में पूरी होंगी. पीएम देवघर से गोड्डा को जोड़ने वाली कुल 800 करोड़ रुपये की मोहनपुर-हंसडीहा रेललाइन का उद्घाटन करेंगे. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन के साथ श्रद्धालुओं के लिए 10 फीट चौड़ी पैदल सड़क बनेगी, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, रोशनी व आराम करने की सुविधा रहेगी. हसंडीहा-महागामा फोरलेन में पौड़ेयाहाट, गोड्डा व महगामा बाइपास भी बनेगा.

Also Read: टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने खाली जमीन पर ढाई करोड़ से बनेगी गार्ड और ड्राइवर लॉबी, होंगी ये सुविधाएं

पीएम ने दिया सकारात्मक आश्वासन

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि संथाल परगना जैसे पिछड़े इलाके में पीएम मोदी ने फोकस कर एक साथ हवाई, रेल व रोड कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम किया है. पीएम ने संथाल परगना को प्राथमिकता की सूची में रखा है. पीएम ने इन चार परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिये हैं.

Also Read: देवघर-रांची विमान सेवा शुरू, 36 यात्री आए रांची, 30 यात्रियों को लेकर देवघर के लिए उड़ी पहली फ्लाइट

Exit mobile version