देवघर, अमर नाथ पोद्दार : पीएम नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद वायुसेना का दूसरा विमान दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री बिहार के जमुई गए थे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत की. इसके बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होनेवाले थे, लेकिन विमान में तकनीकी दिक्कत आ गयी थी.
साढ़े तीन घंटे देवघर एयरपोर्ट पर रुके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान साढ़े तीन घंटे बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ा. करीब शाम पांच बजे पीएम मोदी वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हुए. प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना पर 4:10 बजे दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया. विमान के देवघर पहुंचते ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई गए थे पीएम मोदी
बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण कर बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपए के चांदी का सिक्का जारी किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जमुई से झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से दिल्ली रवाना होने के वक्त उनके विमान में खराबी आ गयी. इस वजह से उन्हें काफी देर इंतजार करना पड़ा.
टेकऑफ के दौरान टला बड़ा हादसा
दोपहर 1:30 बजे बिहार के जमुई से लौटने के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के विमान में बैठे थे. देवघर एयरपोर्ट से टेक ऑफ के लिए जैसे ही विमान आगे बढ़ रहा था, उसी दौरान सीनियर पायलट को पहिए में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. उसके बाद विमान को रोका गया और सभी को अलर्ट कर विमान को धीरे-धीरे टर्मिनल की ओर लाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री विमान में ही बैठे रहे. वायुसेना का दूसरा विमान आने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए.
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर देवघर एयरपोर्ट पर नहीं कर सका लैंड
प्रधानमंत्री के विमान में खराबी की वजह से राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. इस कारण राहुल गांधी को महागामा से बेरमो जाना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे तक क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण राहुल गांधी को महागामा में इंतजार करना पड़ा.
Also Read: पीएम मोदी के विमान में आयी तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर हैं प्रधानमंत्री