देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत, मध्य प्रदेश में मिली है बड़ी जिम्मेदारी
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत ने गुना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार में डॉ निशिकांत दुबे को बीजेपी ने कुछ सीटों की जिम्मेदारी दी है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह एक-एक सीट पर पार्टी के चुनावी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.
देवघर : मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का कमान संभाल रहे गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गुना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान अभिवादन स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने सांसद डॉ दुबे सहित देवघर व गोड्डा का हालचाल लिया. एयरपोर्ट से पीएम मोदी से गुना शहर में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली स्थल पर पहुंचे व रैली को संबोधित किया. सांसद डॉ दुबे ने नेतृत्व में आयोजित इस चुनावी रैली में काफी भीड़ उमड़ी. सांसद डॉ निशिकांत ने कहा कि गुना की ऐतिहासिक रैली भाजपा के स्पष्ट जनादेश का आगाज है. गुना की रैली में जबरदस्त भीड़ थी. मध्य प्रदेश में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतने जा रही है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अद्भुत विकास कार्य किया है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सभी पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी. एक-एक सीट पर पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत काम किया है.
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, विश्वकर्मा योजना पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा
भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आज से ही लग जायें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचायें. खासकर विश्वकर्मा योजना का लाभ जनता तक पहुंचायें. उक्त बातें भाजपा देवघर जिला कार्यसमिति सह विश्वकर्मा योजना की बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने अपने संबोधन में कही. जसीडीह स्थित हंसा गार्डन में आयोजित भाजपा की बैठक संगठन महामंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा योजना का लाभ जनता को कैसे अधिक से अधिक मिले, इसके लिए गांव, मुहल्ले में जाकर इस योजना का लाभ लोगों को दिलवायें. ऐसा करके आत्मनिर्भर बनने व बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन ग्रास रूट स्तर पर मजबूत है. ऐसे में केंद्र सरकार की एक-एक उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें. अभी से ही चुनाव की तैयारी में एक-एक कार्यकर्ता जुटें.