Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी शनिवार को सपरिवार देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की आराधना कर देश की उन्नति की कामना की. मंदिर पहुंचने पर श्री मोदी को सबसे पहले प्रशासनिक भवन लाया गया, जहां तीर्थ पुरोहित गौरीशंकर नरौने समेत अन्य पुरोहितों ने प्रह्लाद मोदी समेत उनके परिवार के सदस्यों को मंत्रोच्चार कर विधिवत बाबा बैद्यनाथ का संकल्प कराया. इसके बाद उन्हें बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया और उन्होंने बाबा का दर्शन किया.
बाबा से की देश की समृद्धि की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी देवघर के बाबा मंदिर से बाहर निकलने के बाद तीर्थ पुरोहित के साथ नीलकंठ मंदिर पहुंचे, जहां अपने पुश्तैनी पुरोहित के खाते में अपने परिवार का नाम दर्ज कराया. इसके साथ ही पुरोहितों का हालचाल लिया. उन्होंने बताया कि जैसे सभी लोग बाबा का दर्शन करने पहुंचते हैं, वैसे ही वे भी पहुंचे हैं. बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो और उनका शासनकाल लंबे अरसे तक चले, ताकि देश विकास की ओर लगातार बढ़ते रहे. देश की तरक्की हो और लोगों को सुख-समृद्धि मिले, यह कामना बाबा बैद्यनाथ से की है.
Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में बालिका वधू बनने से बची सातवीं की छात्रा, ऐसे रुका बाल विवाह
ये थे मौजूद
इस दौरान प्रह्लाद मोदी के अलावा प्रह्लाद मोदी की पुत्री सोनल मोदी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पेट्रोलियम मंत्रालय के सदस्य रिपुसूदन साहू, सुरेंद्र गुप्ता, रजनीश गुप्ता, महेंद्र साहू, दिलीप गुप्ता, अरविंद आर्य, ललन मंडल, लक्ष्मण मंडल समेत मंदिर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार, प्राण कुमार, सरदार पंडा के प्रतिनिधि बाबा झा, स्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज, सुबोध, भोला, संतोष पंडित समेत अन्य उपस्थित थे.
तैलिक साहू महासभा ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी, उनकी पुत्री सोनल बेन मोदी, पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सह पेट्रोलियम मंत्रालय के सदस्य रिपूसुदन साहू, रजनीश गुप्ता व सुरेंद्र साहू शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के सदस्यों ने सभी का स्वागत किया. बाबा मंदिर में दर्शन के बाद प्रह्लाद मोदी भुरभुरा मोड़ स्थित महादेव साह के आवास पर विश्राम करके महेशमारा साहू धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला में समाज की ओर से बाबा नायक धाम की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में उन्हें भेंट की गयी. समाज के जिलाध्यक्ष रतन कुमार, महासभा के राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव लक्ष्मण कुमार मंडल, पूर्व जिप सदस्य महादेव साह, जमुई से राष्ट्रीय युवा संयुक्त सचिव दिलीप साह, रीतेश रंजन, गोपाल मंडल, गिरधारी मंडल, गोड्डा से अशोक साह, युवा जिलाध्यक्ष ललन मंडल, दिलीप साह, विष्णु मंडल, संजय कुमार मंडल, मधुपुर से मोहन मंडल, राजू खड़गपुर ने इनका स्वागत किया.