पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप, पाथरोल का पीड़ित राजभवन के समीप कर रहा आमरण अनशन

मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पाथरोल थानांतर्गत बधनाडीह गांव निवासी चंदन ठाकुर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इससे मुक्ति दिलाने व झूठे मुकदमे से बरी कराने की मांग को लेकर 19 सितंबर से झारखंड राजभवन के समीप आमरण अनशन पर बैठा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:32 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर: मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पाथरोल थानांतर्गत बधनाडीह गांव निवासी चंदन ठाकुर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इससे मुक्ति दिलाने व झूठे मुकदमे से बरी कराने की मांग को लेकर 19 सितंबर से झारखंड राजभवन के समीप आमरण अनशन पर बैठा है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के पीएस सहित मुख्यमंत्री सचिवालय, पुलिस मुख्यालय में ज्ञापन भी दिया है. वहीं चंदन ने एक पत्र देवघर एसपी को देकर पुलिस की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है. एसपी को भेजे पत्र में उसने कहा है कि उसकी शिकायत पर वर्ष 2020 में एसीबी टीम ने पाथरोल थाने के एक एसआइ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उसके बाद से उसे पुलिस प्रताड़ित कर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा करा रही है. अब तक उसके खिलाफ पांच मुकदमा करायी जा चुकी है. वहीं उसकी मां सहित परिजनों को पुलिस लगातार प्रताड़ित भी कर रही है. चंदन ने आग्रह करते हुए झूठे मुकदमे से बरी कराने व पुलिस प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है. उसके आवेदन के आलोक में मुख्यमंत्री के पीएस का पत्र एसपी को व मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र डीजीपी को प्रेषित कर मामले में जांच का निर्देश जारी किया गया है. —————————– चंदन की शिकायत पर एसीबी टीम ने एसआइ को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार चंदन के खिलाफ पांच केस हो चुके हैं दर्ज सीएम के पीएस ने एसपी को पत्र भेजकर दिया जांच का आदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version