अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर की जायेगी दंडात्मक कार्रवाई

मधुपुर थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्व माहोल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये. वहीं बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:01 PM

मधुपुर . स्थानीय थाना परिसर में शनिवार शाम को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने आवश्यक सुझाव दिये. बताया कि बकरीद के मौके पर ईदगाह, मस्जिद व अन्य जगहों पर नमाज अदा पर चर्चा हुई. बताया कि सभी जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सीओ मधुपुर यामुन रविदास ने कहा कि लोग आपासी भाईचारगी व शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व को मनायें. उन्होंने कहा कोई अफवाह पर ध्यान नहीं दें. भ्रामक सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों को जानकारी तुरंत दे. ताकि प्रशासन समय पर कार्रवाई करे. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, कार्यपालक पदाधिकारी शिखा कुमारी, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गौरॉइ, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर, डा. इकबाल अंसारी, बिजली अभियंता कनीय अभियंता सतीश कुमार, हेमंत नरायण सिंह, सुबल प्रसाद सिंह, हाजी अल्लाफ हुसैन, एनुल होदा, बीनू यादव.अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version