मारगोमुंडा . लोकसभा के अंतिम सातवें चरण के लिए मतदान कराने की तैयारियों जोरों पर है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मारगोमुंडा पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के खमरबाद, कानों, पटाजोरी, पीपरा, चेतनारी, करंंजो, मुरली पहाड़ी, महुआटांड़, बनसीमी, बाघमारा आदि क्रिटिकल बूथों का जायजा लिया और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आसपास के ग्रामीणों से भय मुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की. वहीं सभी क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. उन्होंने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि एक जून को मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने घरों से बिना भय के मतदान करने के लिए निकले. मौके पर पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है