लूट मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पतरो नदी के निकट देवीपुर थाना क्षेत्र के कसाठी गांव के युवक से नकद व मोबाइल लूट मामले

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:43 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पतरो नदी के निकट देवीपुर थाना क्षेत्र के कसाठी गांव के युवक से नकद व मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मधुपुर रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी लालगढ़ निवासी टारजन उर्फ पाको को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुपुर से कसाठी लौटने के क्रम में एक माह पूर्व युवक के साथ रास्ते में मारपीट कर छिनतई किया गया था. साथ ही छीने गये मोबाइल से ऑनलाइन राशि भी निकासी कर लिया था. घटना के बाद पीड़ित युवक ने मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि आरोपी मधुपुर से भगाने के फिराक में था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे नाटकीय ढंग से मधुपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले के जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version