Deoghar news : विशेष टीम ने चार साइबर आरोपितों को किया गिरफ्तार, सात मोबाइल व 10 सिमकार्ड जब्त, प्राथमिकी दर्ज
देवघर के नंदन पहाड़ इलाके से पुलिस ने चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जमुई के झाझा जिले के युवक समेत देवघर जिले के तीन युवक शामिल हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की
वरीय संवाददाता, देवघर ,गुप्त सूचना पर नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर बिहार के जमुई जिला निवासी एक युवक सहित चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बुढ़ीखार गांव निवासी मनोहर कुमार सहित रिखिया थाना क्षेत्र के महियामा गांव निवासी रोहित कुमार, जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव निवासी रंजन कुमार दास व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टटकजोरी गांव निवासी मो ईसराइल अंसारी शामिल है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने सात मोबाइल समेत 10 सिमकार्ड जब्त किये हैं. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबर की जांच में पुलिस को पता चला कि इन नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायतें भी मिलीं हैं. मीडिया सेल के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप चार संदिग्ध साइबर आरोपित फर्जी बैंक अधिकारी/ कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी कर रहे है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर सभी को दबोच लिया. आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल व सिमकार्ड की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त सभी आरोपित फर्जी कस्टमर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा बैंक ग्राहकों को वाट्सअप पर मेलिसियस लिंक भेजकर उनके खाते में ऑनलाईन लॉगिन कर ठगी करते हैं. मीडिया सेल ने बताया कि छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित एसआई नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है