देवघर : पुलिस ने सात साइबर आरोपियों के किया गिरफ्तार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव से हजरत अंसारी को, चितरपोका गांव से मुकेश कुमार, मुन्ना यादव व लुटन कुमार राय को, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा से मनोज कुमार व करौं थाना क्षेत्र के तिलियाडीह निवासी गंगाधर रवानी व असनडंगाल गांव के मंटु यादव को पकड़ा गया.
देवघर : रविवार की रात साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने व चितरपोका, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा व करौं थाना क्षेत्र के तिलियाडीह व असनाडंगाल में छापेमारी कर सात युवकों को साइबर ठगी के आरोप में पकड़ा है. उन्हें सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. आरोपितों के पास से नौ मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. जब्त मोबाइल व सिम कार्ड की जांच में साइबर पुलिस को साइबर क्राइम के चार लिंग मिले है. गिरफ्तार युवकों ने साइबर अपराध से जुड़े होने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
मोहनपुर, सारठ व करौं थाना क्षेत्र में छापेमारी
जानकारी के अनुसार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव से हजरत अंसारी को, चितरपोका गांव से मुकेश कुमार, मुन्ना यादव व लुटन कुमार राय को, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा से मनोज कुमार व करौं थाना क्षेत्र के तिलियाडीह निवासी गंगाधर रवानी व असनडंगाल गांव के मंटु यादव को पकड़ा गया. गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बन कर क्रेडिट कार्ड केवीआइसी अपडेट करने के नाम पर उपभोक्ताओं को झांसा में लेकर उनसे ठगी करते थे. इतना ही नहीं फर्जी फोन-पे व पेटीएम कस्टम केयर पदाधिकारी बन कर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट करा कर उसे रिडिम कर ठगी करते थे. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सात आरोपियों में से तीन आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है. पुलिस पदाधिकारी टेक्निकल सेल के जरिये मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.