26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने व जमीन कब्जाने वाले गिरोह का सरगना शिबू मिश्रा को दबोचा

शहर में रंगदारी मांगने व धमकी देकर जमीन पर कब्जा जमाने वाले एक आपराधिक गिरोह के नये सरगना शिवाशीष मिश्रा उर्फ शिबू मिश्रा को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया है.

वरीय संवाददाता, देवघर .

शहर में रंगदारी मांगने व धमकी देकर जमीन पर कब्जा जमाने वाले एक आपराधिक गिरोह के नये सरगना शिवाशीष मिश्रा उर्फ शिबू मिश्रा को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया है. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव की अगुवाई में नगर थाने की टीम शिवगंगा इलाके में पहुंची, जहां उसके संभावित ठिकानों में दस्तक दी. पक्की सूचना के बाद उसके सटीक ठिकाने पर पुलिस पहुंची और हिरासत में लेकर एक गुप्त ठिकाने पर पहुंची. वहीं, इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने की बातें सामने आ रही है. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों से जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे देवघर पुलिस के आलाधिकारी को सूचना मिली कि शिवाशीष उर्फ शिबू शिवगंगा स्थित भट्टर धर्मशाला के समीप एक गली में देखा गया है. इसके बाद पुलिस विभाग की दो टीम तीर्थयात्रियों के वेश में सादी वर्दी में उक्त इलाके में पहुंचे. एक-एक कर कई घरों में छानबीन की गयी, फिर पुलिस शिबू तक पहुंचने में सफल रही. शिबू को हिरासत में लेने के बाद पुलिस के वह पदाधिकारी वहां से फौरन निकल गये. नगर थाना प्रभारी सहित नगर पुलिस के अन्य पदाधिकारी व जवान आधे घंटे तक वहीं टिके रहे. आधे घंटा तक जब वहां किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं हुई, तब पुलिस की टीम वापस लौट गयी. हालांकि, हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस शिबू से कहां पूछताछ कर रही है. यह कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता रहा है. उल्लेखनीय है कि, शिवाशीष उर्फ शिबू जितेंद्र परिहस्त उर्फ बाबा परिहस्त गिरोह का सक्रिय सदस्य था. केंद्रीय कारा में विगत कुछ माह पूर्व बाबा की मृत्यु के बाद शिबू ही गिरोह को संचालित कर रहा था. जनवरी-फरवरी माह में गिरोह के अधिकांश सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ जाने के बाद ये फरार हो गया था. लौटने के बाद वह गिरोह को संगठित करने व फंड जुटाने की दिशा में काम कर रहा था. हाल के दिनों में शहर में रंगदारी व छिनतई की घटनाओं के लिए अपराधियों के पीछे शिबू का हाथ होने की बात कही जा रही है. श्रावणी मेला के दौरान यह गिरोह ज्यादा सक्रिय हो जाता है और शिवगंगा व आसपास के इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बाहर से आये छोटे-छोटे व्यवसायियों में दहशत फैलाने का काम करता है. इसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पूछताछ के दौरान शिबू पुलिस के समक्ष क्या कुछ राज खोलता है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.शिवगंगा इलाके में एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें