छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस ने छात्र को पकड़ा, भेजा बाल सुधार गृह

नौवीं की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी मामले में कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपित छात्र को पकड़कर जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कराया तथा जेजे बोर्ड के निर्देश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 7:56 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : नौवीं की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी मामले में कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपित छात्र को पकड़कर जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कराया तथा जेजे बोर्ड के निर्देश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा के परिजन ने कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त छात्रा के परिजन ने इस मामले में एक छात्र सहित उसके माता-पिता को आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि पिछले दो महीने से छात्रा को स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में आरोपित छात्र परेशान कर रहा है. स्कूल से आने के बाद घर पर आकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था. इससे छात्रा को स्कूल जाने में परेशानी होने लगी. उन्होंने यह भी कहा कि छत पर जाकर आरोपित मोबाइल से पीड़िता की तस्वीर लेता था. यह जानकारी आरोपित छात्र के माता-पिता को देने पर छात्र कुछ दिनों तक शांत रहा, लेकिन 23 जुलाई को स्कूल जाने के दौरान रास्ते में आरोपित छात्र ने छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़खानी की, तो वह वापस घर आयी गयी. इसकी शिकायत करने पर छात्र सहित उसके माता-पिता ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. दूसरे दिन 24 जुलाई को छात्रा नये घर में पढ़ रही थी और उसके परिजन घरेलू कार्य में व्यस्त थे, ताे छात्रा के शोर मचाने की आवाज आयी. यह सुनकर वे लोग दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि तीनों आरोपित मिलकर छात्रा को खींचकर घर ले जाने की कोशिश में थे. उनलोगों के पहुंचने पर वे सभी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग निकले. कुछ लोगों के सहयोग से मामले को सुलझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे नहीं माने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version