देवघर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद
देवघर पुलिस ने जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने देशभर में अपने मोबाइल व उसमें लगे सिम के जरिये कुल 53 साइबर अपराध की कारनामों को अंजाम दिया है.
देवघर, अजय यादव : साइबर थाना, देवघर की पुलिस ने जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने देशभर में अपने मोबाइल व उसमें लगे सिम के जरिये कुल 53 साइबर अपराध की कारनामों को अंजाम दिया है. इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहने वाले फारुख अंसारी, सिराज अंसारी व मेराज अंसारी को सात मोबाइल फोन व 11 फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के क्रम में तीनों युवकों ने साइबर क्राइम करने की बात स्वीकार कर ली है. ठगों के पास से जब्त मोबाइल व सिम से इस बात का खुलासा हुआ कि इन ठगों ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 53 साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया है. साइबर ठगी के जो लिंक मिले हैं उनमें झारखंड के अलावा, बिहार, ओड़िशा, बंगाल व उत्तर प्रदेश का लिंक शामिल है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
झांसे में लेकर करते थे ठगी
घटना के संदर्भ में साइबर थाना से जानकारी के अनुसार-तीनों युवक फोन-पे, पेटीएम, कैशबैक, गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस में अपना नंबर डालकर अन्य लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर लेते थे.