Deoghar News : छिनतई कांड में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने रविवार रात को केकेएन स्टेडियम रोड में छापेमारी कर छिनतई कांडों में संलिप्त रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाने की पुलिस ने रविवार रात को केकेएन स्टेडियम रोड में छापेमारी कर छिनतई कांडों में संलिप्त रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार युवकों को नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवकों में केकेएन स्टेडियम रोड निवासी भोला प्रसाद धपरा व लक्ष्मण धपरा शामिल है. भोला पर कोर्ट से वर्ष 2020 में ही वारंट निर्गत हुआ था, जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. वहीं दूसरे आरोपित लक्ष्मण के खिलाफ एक मार्च 2024 को नगर थाने में केस दर्ज हुआ था, जिसमें वह लगातार पुलिस की नजरों में फरार चल रहा था. नगर थाने की पुलिस को रविवार रात में गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित घर में ही ठिकाना लिये हुए है. उसी आधार पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया. हाइलाइट्स -एक पर था वारंट, दूसरा युवक नगर थाने के छिनतई कांड में चल रहा था फरार -दोनों गिरफ्तार आरोपित रहने वाला है स्टेडियम के समीप का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है