16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मामलों में वांटेड फिरोज को चितरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चितरा के तुलसीडाबर गांव निवासी फिरोज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिरोज लूट, छिनतई, डकैती, आर्म्स एक्ट के कई मामलों में फरार चल रहा था. एसडीपीओ ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी.

चितरा . 13 मामलों के वांछित शातिर आरोपी फिरोज अंसारी, पिता सिकंदर अंसारी, ग्राम तुलसीडाबर गांव निवासी को चितरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा व थाना प्रभारी संतोष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देश पर लूट, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य कांडों में नामजद अभियुक्त फिरोज अंसारी को गुप्त सूचना पर गत गुरुवार देर रात्रि में चितरा बाजार से गिरफ्तार किया गया. साथ ही कहा कि रोड रॉबरी, डकैती, छिनतई सहित विभिन्न कांड को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी फिरोज के विरुद्ध चितरा थाना के आलावा सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करों, मार्गोमुंडा, जामा, जामताड़ा व फतेहपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है. कहा कि वांछित अपराधी कई वर्षों से फरार चल रहा था. फिरोज को पहले भी तड़ीपार किया गया था कहा कि कोर्ट से मिले गिरफ्तारी वारंट के बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी, जिस पर चितरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी संतोष कुमार व एएसआई सच्चिदानंद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें