दिल्ली से चोरी 30 फोन की बरामदगी में पहुंची पुलिस, मारा छापा

दिल्ली के एक दुकान से 30 महंगे मोबाइल फोन की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मोहनपुर में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:42 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. दिल्ली के एक दुकान से 30 महंगे मोबाइल फोन की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मोहनपुर में छापेमारी की. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के सहयोग से पुलिस ने रघुनाथपुर गांव में चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस के अनुसार, दिल्ली के एक दुकान से चोरी हुए इन 30 मोबाइल में से कुछ का इस्तेमाल मोहनपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में हो रहा था. मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस गांव पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही लोकेशन गायब हो गयी, जिससे मोबाइल बरामद नहीं हो पाये. शनिवार को ही यूपी पुलिस ने भी इसी तरह की एक कार्रवाई में मोरने गांव से चोरी के दो मोबाइल बरामद किये थे और अपने साथ ले गयी थी. दिल्ली पुलिस फिलहाल मोहनपुर में कैंप कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि मोहनपुर इलाके में मोबाइल चोरी का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो प्रदेश से चोरी कर मोबाइल यहां लाकर इस्तेमाल करता है. पुलिस इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version