कस्टमर केयर बनकर फोन पर फंसा रहे थे लोगों को, पुलिस ने पांच युवकों को रंगेहाथ दबोचा

करौं थानांतर्गत डिंडाकोली गांव स्थित फुटबॉल स्टेडियम के समीप साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पांच युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जो बैंकों सहित अन्य कंपनियों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:45 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : करौं थानांतर्गत डिंडाकोली गांव स्थित फुटबॉल स्टेडियम के समीप साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पांच युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जो बैंकों सहित अन्य कंपनियों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इन साइबर आरोपितों के पास से नौ मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड चार फर्जी मोबाइल नंबर बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार इन सभी आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में देवीपुर थना क्षेत्र के सुंड़िया बांधडीह निवासी सुभाष दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के लखीपुर निवासी राजेश कुमार दास, लेड़वा गांव निवासी विष्णु कुमार दास, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के महजोरी गांव निवासी करण कुमार मंडल व करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव निवासी विकास कुमार दास शामिल है. पूछताछ में इन साइबर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बैंक पदाधिकारी, कस्टमर केयर प्रतिनिधि, क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी, एयरटेल पैमेंट बैंक कस्टमर अधिकारी व फोन-पे कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर आमलोगों को कॉल करते हैं. इसके बाद झांसे में लेकर एकाउंट डिटेल्स व ओटीपी आदि की जानकारी लेकर खाते से पैसे उड़ाते है. छापेमारी दल में साइबर थाने के इंस्पेक्टर छठूराम गोंड, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, करौं थाना प्रभारी अमर कुमार, एसआइ नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे. —————————- – करौं के डिंडाकोली फुटबॉल स्टेडियम के पास छापेमारी -आरोपितों के पास से नौ मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड चार फर्जी मोबाइल नंबर बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version