चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ चार युवकों को पुलिस ने दबोचा
कुंडा थाने की पुलिस ने दुधनियां के समीप चलाये गये चेकिंग अभियान में पहले चोरी की बाइक समेत दो मोबाइल के साथ गोड्डा जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर कुंडा थाने की एक विशेष टीम ने हवाई अड्डा के बगल में स्थित पहाड़पुर मैदान में छापेमारी की. मौके पर से आरोपित के तीन साथियों को दबोचा गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाने की पुलिस ने दुधनियां के समीप चलाये गये चेकिंग अभियान में पहले चोरी की बाइक समेत दो मोबाइल के साथ गोड्डा जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर कुंडा थाने की एक विशेष टीम ने हवाई अड्डा के बगल में स्थित पहाड़पुर मैदान में छापेमारी की. मौके पर से आरोपित के तीन साथियों को दबोचा गया. उनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने चोरी के पांच मोबाइल व एक टैब भी बरामद किया है. इस संबंध में कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को कुंडा थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया गया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जेल भेजे गये चारों आरोपित बाइक के साथ-साथ मोबाइल की भी चोरी करते थे. जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त को कुंडा थाना में कार्यरत एसआइ फखरूद्दीन पुलिस बलों के साथ गश्ती पर थे. दुधनियां स्थित पक्की सड़क के पास पुलिस वाहन को देखते ही एक बिना नंबर की ग्लेमर बाइक पर सवार युवक भागने लगा. पुलिस गश्ती दल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्ना शर्मा गांव बंकाघाट थाना मुफ्फसिल जिला गोड्डा बताया. बाइक का कागजात वह नहीं दिखा सका. वहीं उसके पाॅकेट से दो मोबाइल सहित बाइक की चाबी व एक अन्य चाबी मिली. थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बाइक उसने गोड्डा के सरकंडा चौक के समीप से चोरी की. एक मोबाइल बाइक चालक का ही है, जबकि दूसरा मोबाइल उसने पाथरौल थाना के आगे चोरी की है. पूछताछ में मुन्ना ने अपने तीन साथियों के नाम-पता की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कुंडा थानेदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर हवाई अड्डा के बगल में स्थित पहाड़पुर मैदान में छापेमारी की गयी. मौके पर से पाथरौल थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी लक्ष्मण राणा को व पाथरौल के ही बारामजा गांव निवासी आरिफ शेख को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने चितोलोढ़िया गांव में छापेमारी कर दिनेश राणा को गिरफ्तार किया. इन आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच स्क्रीन टच मोबाइल व एक टैब जब्त किया है. छापेमारी टीम में कुंडा थाना प्रभारी विकास पासवान के अलावा एएसआई अरविंद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, चुन्नू मंडल, पुलिसकर्मी डब्लू राम रविदास, प्रवीण कुमार, विजय कुमार राय व परमेश्वर मंंडल शामिल थे. चोरी के मोबाइल सहित टैब के साथ आरोपितों व जब्त चोरी की बाइक का फोटो पुलिस मीडिया सेल ने उपलब्ध करायी है. हाइलाइट्स::: -आरोपित की निशानदेही पर हुई छापेमारी में अन्य तीन को भी दबोचा -इन तीनों के पास से चोरी की पांच मोबाइल व चोरी की एक टैब बरामद, कोर्ट में पेशी के बाद सभी को भेजा गया जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है