पुलिस की वर्दी में साथियों के साथ घरों में करता था लूटपाट, पिस्तौल के साथ पुलिस ने दबोचा
मोहनपुर थाना क्षेत्र में झालर मोड़ के आगे गम्हरिया गांव के पास एक हार्डवेयर दुकान के पास पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल के साथ मनोवर अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में झालर मोड़ के आगे गम्हरिया गांव के पास एक हार्डवेयर दुकान के पास पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल के साथ मनोवर अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका साथी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना के गम्हरिया गांव के पास कुछ अपराधी जुटे हुए हैं. वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के आवेदन पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी मनोवर अंसारी और चित्तरपोका गांव निवासी सफरूद्दीन अंसारी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही गिरफ्तार मनोवर अंसारी को कोर्ट मे पेश कराने के बाद जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मनोवर ने खुलासा किया कि वह एक दर्जन साथी के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर जामताड़ा, नारायणपुर, सोनारायठाढ़ी, गांडेय आदि जगहों पर कई घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम दियपा है. इधर, पुलिस मनोवर के अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, मनोवर अंसारी तीन वर्ष पहले गांव में एक मुर्गी दुकान के संचालक की गोली मारकर हत्या कर चुका है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. ———————– – मोहनपुर पुलिस ने गम्हरिया गांव के पास की छापेमारी – वांटेड मनोवर अंसारी गिरफ्तार, साथी हुए फरार – हत्या का भी आरोपी रहा है मनोवर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है