अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वाले तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

मधुपुर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक बिहार के मसौढ़ी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. वहीं दो अन्य आरोपी की तलाश है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:48 PM

मधुपुर . पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शराब तस्कर शंकर साव बिहार के पटना जिले अंतर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सनहदपुर का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक शराब लेकर ट्रेन से बिहार ले जाने के फिराक में है. सूचना पर गांधी चौक के निकट पुलिस ने विदेशी शराब के साथ युवक को पकड़ लिया. युवक के पास से पुलिस ने दो दर्जन बीयर और कई विदेशी शराब की बोतलें भी जप्त कीं हैं. छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता वहां से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांधी चौक के विदेशी शराब दुकान के दो सेल्समैन की संलिप्तता होने की बात सामने आयी है. अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वाले विक्रेता के साथ-साथ गांधी गांधी चौक के निकट स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान के सेल्समेन लक्ष्मण मंडल समेत एक अन्य को भी पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपी की तलाश में पुलिस में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version