Deoghar news : फ्रॉड लिंक भेजकर करते थे साइबर ठगी, तीन सगे भाई समेत छह आरोपित गिरफ्तार, एक किशोर निरुद्ध

पुलिस की विशेष टीम ने सारवां के घोरपरास जंगल में छापेमारी की और साइबर ठगी करते तीन सगे भाई समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:13 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने जिले के सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी की. मौके से बैंक ग्राहकों को फ्रॉड लिंक भेजकर साइबर ठगी करते तीन सगे भाई समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस दौरान एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चितरा थाना क्षेत्र के सोनातार गांव निवासी तीन सगे भाई बंगलू महरा, समीर महरा व प्रदीप दास, सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी बुलेट दास, कुंडा थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव निवासी दिलीप मिर्धा और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी कासिम अंसारी शामिल है. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 11 मोबाइल सहित 13 सिमकार्ड जब्त किये. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरूद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इसके अलावा फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते है व केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा व एसआइ विकास पासवान समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. *11 मोबाइल सहित 13 सिमकार्ड जब्त, बरामद मोबाइल नंबरों के विरुद्ध दर्ज हैं ऑनलाइन शिकायतें *सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version