Deoghar news : धार्मिक स्थल में प्रवेश कर नारेबाजी करने के विरोध में लोगों ने किया सडक जाम. आरोपी से हुई पूछताछ

पाथरोल थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल में प्रवेश कर नारेबाजी करने के आरोप में आरोपी युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं नाराज लोगों ने सड़क भी जाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:37 PM

मधुपुर . पाथरोल थाना क्षेत्र के कसैया स्थित एक धार्मिक स्थल में प्रवेश कर नारेबाजी करने के आरोप में ग्रामीणोें ने एक युवक को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि युवक के नारेबाजी करने की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को थाने लाया गया. युवक की पहचान नावाडीह निवासी बजरंगी यादव के रूप में की गयी है. घटना के बाद लोगों ने विरोध जताते हुए मधुपुर- सारठ एनएच-114ए में टायर जलाकर सडक को करीब 20- 25 मिनट जाम कर दिया, साथ ही लोगों ने जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. परिजन रांची से उसका इलाज करा कर गुरुवार को अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में सुबह रास्ते से ही भाग कर धार्मिक स्थल में पहुंच गया और नारेबाजी करने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे वहीं पकड लिया और घेर कर रखा. पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे अपने साथ ले गयी और वरीय अधिकारियों के आदेश पर उसे बेहतर इलाज के लिए वापस रांची भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी ने लोगों को समझा बुझाकर कुछ देर में ही सडक जाम को हटवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version