Deoghar news. गायब युवती को पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद किया बरामद, आरोपी युवक को भी पकड़ा
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र से रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुई युवती को पुलिस ने चकाई मोड़ से बरामद किया. वहीं आरोपी युवक को पकड़ा है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुई युवती को पुलिस ने चकाई मोड़ से बरामद कर लिया है.पुलिस ने लड़की को भगाने वाले युवक को भी हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल-2023 को लड़की अपने घर से बिना बताये निकली थी, जो काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के सदस्य आसपास के इलाके सहित अपने रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की. लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी थी. इसी क्रम में पता चला था कि थाना क्षेत्र के कोकहराजोरी गांव निवासी मिथिलेश कुमार राउत ने गलत नियत से शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गयी. जांच के दौरान पता चला कि लड़की को युवक गलत नियत से अपने साथ अहमदाबाद ले गया था. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों जसीडीह पहुंचा हुए है. इसके बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ दोनों को चकाई मोड़ से हिरासत में लिया और थाने ले गये. पुलिस आरीपी युवक से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है