देवघर : पुलिस ने 43 बाइक चलकों से वसूला 1.66 लाख जुर्माना
देवघर में रविवार की शाम नगर थाना के सामने चल रहे चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक पलट कर भागने की कोशिश में बाइक से गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का नाम राजेंद्र कुमार है.
देवघर : बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसमें पुलिस द्वारा हेलमेट न लगाने वाले बाइक चालक व उनके साथ बैठने वाले साथी को भी हेलमेट नहीं लगाने पर पकड़ा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को 45 वाहनों की जांच की, जिसमें 43 बाइक चालकों से एक लाख 66 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं 11 बाइक चालकों का लाइसेंस जब्त करने के साथ तीन बाइकों को भी जब्त कर थाना में रखा. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी ने दी.
चेकिंग के दौरान बाइक से गिरकर युवक जख्मी
देवघर में रविवार की शाम नगर थाना के सामने चल रहे चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक पलट कर भागने की कोशिश में बाइक से गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का नाम राजेंद्र कुमार है. परिजनों ने बताया कि नगर थाना के सामने बाइक से गिरने के कारण उसका पैर टूट गया है.
Also Read: देवघर : जहां सांसद डॉ निशिकांत थे प्रभारी, वहां चार सीट जीत गयी भाजपा