देवघर : चाट विक्रेता हत्याकांड में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ

छह दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप चाट दुकान लगाने वाले बलसरा निवासी जद्दू राउत की बाइक सवार अपराधियों ने मामूली बात पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 1:48 AM

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी चाट विक्रेता जद्दू राउत हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. मामले में अब भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. वहीं पुलिस मामले के मुख्य आरोपित की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मामले में 13 दिसंबर को एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने रिखिया थाना पहुंचकर हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ भी की थी. उस दौरान एसडीपीओ पवन कुमार व इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी साथ थे. करीब एक घंटे तक संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद एसपी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए भुरभुरा मोड़ भी गये थे. उस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये थे.


छह दिसंबर को चाट विक्रेता जद्दू राउत की गोली मारकर की गयी थी हत्या

जानकारी हो कि छह दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप चाट दुकान लगाने वाले बलसरा निवासी जद्दू राउत की बाइक सवार अपराधियों ने मामूली बात पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दूसरे दिन बलसरा गांव व आसपास के कई मुहल्लों के लोगों ने भुरभुरा मोड़ पर सड़क जाम कर घटना का विरोध करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी. इस कांड में पुलिस कई संदिग्धों को अब भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read: देवघर : बिजली विभाग के पदाधिकारियों संग अधीक्षण अभियंता ने की बैठक

Next Article

Exit mobile version