Loading election data...

वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, सारठ पुलिस के सहयोग से आरा मिल को किया ध्वस्त

saraदेवघर के सारठ में वन विभाग की छापेमारी टीम ने रात में छापेमारी कर अवैध तरीके से संचालित आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में लड़की के गोटे जब्त किये है. छापेमारी दल को देखकर संचालक मौके से फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:39 PM

सारठ बाजार. डीएफओ राजकुमार साह के निर्देश पर टीम गठित कर वन विभाग के पदाधिकारी ने सारठ प्रखंड के झिलुवा गांव में छापेमारी कर अवैध तरीके से संचालित आरा मील की मशीन को ध्वस्त कर भारी मात्रा लकड़ी के गोटे जब्त किये हैं. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम छापेमारी करने पहुंची और गांव में आरा मिल पाया, जिसके बाद जेसीबी से आरा मिल को उखाड़ दिया गया. आरा मिल से छापेमारी करने आयी टीम ने भारी मात्रा में लकड़ी और अन्य सामान को जब्त कर ले गयी. पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सारठ थाना पुलिस के सहयोग से सारठ थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि अवैध आरा मिल की मशीन, गोला लकड़ी, एक बोरा बुरादा, आरा पत्ती, चिरान की हुई लकड़ी को जब्त किया गया है. वहीं आरा मिल संचालक झिलुवा गांव निवासी सहदेव पौद्दार पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया है. छापेमारी टीम में वन उप परिसर पदाधिकारी अजय कुमार यादव, विकास कुमार यादव के अलावा सारठ पुलिस भी शामिल थी. विदित हो कि चार माह पूर्व में भी झिलुवा गांव में वन विभाग और सारठ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था और अवैध तरीके से संचालित आरा मिल से लकड़ी जब्त की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version