किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा, जेल भेजा

मधुपुर के पाथरोल क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है. वहीं किशोरी को भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:51 PM

मधुपुर . पाथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी युवक निसार अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले 20 जुलाई की रात को पाथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी अचानक लापता हो गयी. घटना के दूसरे दिन परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर किशोरी को खोजबीन शुरू की गयी. इस बीच बघनाडीह गांव के आरोपी युवक निसार अंसारी ने किशोरी के परिजनों को फोन कर बताया कि उसकी बेटी को भगा कर ले गया हैं व दोनों ने शादी कर ली है. बताया जाता है कि उसने किशोरी को मधुपुर शहर के पनाहकोला मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर रखा था. सूचना पर परिजन वहां गया तो पता चला कि युवक किशोरी को दूसरी जगह भाग कर ले गया है. इसके बाद घरवाले पाथरोल थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में युवक निसार अंसारी, उसके पिता खुर्शीद अंसारी व मां समेत युवक के दोनों चचेरे भाई अजमत अंसारी व रिजवान अंसारी को आरोपी बनाया गया है. किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को भगाने में युवक के पिता, मां और दोनों चचेरे भाइयों का भरपूर सहयोग है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी साथ में नकदी और गहने भी लेकर गयी है.केस दर्ज होने के बाद किशोरी की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस ने दबिश बनानी शुरू कर दी है, जिसके बाद आरोपी युवक किशोरी को लेकर थाने पहुंचा. पुलिस ने मामले में दोनों से घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपित युवक को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि किशोरी की चिकित्सीय जांच के बाद उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version