14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों के ऑनलाइन शॉपिंग करने की सूचना पर पुलिस ने डिलीवरी वाहन की जांच की

पाथरोल पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी के लिए जा रहे सामान की जांच की. सूचना थी कि क्षेत्र के साइबर अपराधियों ने बड़े पैमाने पर शॉपिंग की है और ऑनलाइन सामान घरों पर मंगाया हैं. पुलिस ने सामान मंगाने वाले का भी सत्यापन किया.

मधुपुर . पाथरोल पुलिस ने गुरुवार को ऑनलाइन डिलीवरी के लिए जा रहे सामान की जांच की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में साइबर अपराधियों के द्वारा बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सामान की शॉपिंग की गयी है, जिसकी डिलीवरी हो रही है. थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने दलबल के साथ लेडवा स्कूल के पास पिकअप वैन को जांच करते हुए थाना लाया. इसके बाद थाने में डिलीवरी ब्वॉय महगामा के पसुवारा गांव निवासी नीतीश पासवान से पूछताछ करते हुए घरेलू उपकरणों की सूची मांगी. जांच के क्रम में 35 घरेलू उपकरणों मिले. जिसमे एसी, फ्रिज, कूलर, इनवर्टर, बैट्री, वाशिंगम शीन, सूटकेश, वॉलड्रॉप आदि शामिल है, जिसमें कुछ का ऑनलाइन व कुछ नकद पेमेंट किया जायेगा. इसके बाद थाना प्रभारी ने सिविल ड्रेस में डिलीवरी ब्वॉय के साथ विभिन्न समान की डिलीवरी वाले पते का सत्यापन किया. कुछ डिलीवरी वाले स्थल का पता गलत या अधूरा लगने के कारण बचे हुए सामानों को फिलहाल थाने में रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ जगहों की पता संदिग्ध लगने के कारण दिए गये नाम और पते का पुलिस फिलहाल सत्यापन और जांच पड़ताल करने में जुट हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें