Deoghar News : मृत लड़की की नहीं हुई पहचान, अब तकनीकी जांच का सहारा ले रही पुलिस
कुंडा थाना क्षेत्र से बरामद लड़की के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अब मृतका की पहचान व आरोपितों की तलाश के लिए तकनीकी जांच का सहारा लेगी.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया के नैयाडीह मौजा अंतर्गत एक मैदान में झाड़ियों के बीच से बरामद लड़की के शव की पहचान नहीं हो सकी है. लड़की की हत्या के मामले में शव मिलने के 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अब मृतका की पहचान व आरोपितों की तलाश के लिए तकनीकी जांच का सहारा लेगी. घटनास्थल के आसपास के डंप कॉल निकलवाने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है. मंगलवार को एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल के आसपास के जगहों को भी पुलिस अधिकारियों ने छान मारा, लेकिन कोई वैसा सामान नहीं मिला जिससे मृतका की पहचान हो सके. पुलिस मृतका की उम्र करीब 12 से 15 वर्ष के बीच की बता रही है. उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे. इससे उसके साथ गलत होने की भी आशंका जतायी जा रही है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतका की नाक में खून लगा जख्म व बाएं आंख में भी जख्म के निशान मिले हैं. मृतका के पेट में काले दाग का निशान दिखा व मुंह भी काला हो गया था. अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव फेंकने की प्राथमिकी दर्ज पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने 72 घंटे तक के लिए सदर अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया है. मामले में कुंडा थाना प्रभारी संतोष ने अपने बयान पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ उक्त अज्ञात लड़की की हत्या कर शव फेंकने की प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज मामले में जिक्र है कि तीन फरवरी की सुबह करीब 06.45 बजे गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चित्तोलोढ़िया मैदान के पास एक अज्ञात लड़की का शव फेंका हुआ है. अन्य पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ वे सुबह करीब 07:05 बजे पहुंचे, तो देखा कि एक अज्ञात लड़की का शव झाड़ियों के बीच फेंका हुआ है. सफेद फुल टी शर्ट एवं काला जिंस पहनी उक्त लड़की के बाएं आंख व नाक में जख्म का निशान है. इससे प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा उसकी हत्या कर शव को छिपाने की नियत से यहां पर फेंक दिया गया है. आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, लेकिन किसी के द्वारा उक्त मृतका की पहचान नहीं की गयी. हाइलाइट्स एसडीपीओ समेत कुंडा थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया के एक मैदान में झाड़ियों के बीच पुलिस ने बरामद किया है लड़की का शव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है