पालोजोरी के बहादुरपुर बूथ पर डेढ़ घंटे तक बाधित रहा मतदान
पुलिस प्रेक्षक भी मतदान केंद्र में पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था की जानकारी ली
पालोजोरी. विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान के दिन बुधवार को मॉक पोल के दौरान तकनीकी खराबी के कारण चार जगहों पर वीवीपैट व एक जगह पर सीयू बदला गया. इसके बाद इन बूथों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके कारण कुछ विलंब से मतदान शुरू हुआ. वहीं, बूथ संख्या 221, 226, 203 में वीवीपैट जबकि बूथ संख्या 219 व 182 में इवीएम का पूरा सेट बदला गया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर पूर्वो भाग के बूथ नंबर 219 पर लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. इस दौरान मतदाताओं में गुस्सा भी देखा गया. बूथ संख्या 219 कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. इस दौरान सुबह 9ः 30 बजे जब इवीएम में खराबी आयी. उस समय यहां पर 197 वोटरों ने मतदान लिया था. इवीएम बदल कर मॉक पोल के बाद पुनः 11 बजे से यहां मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी बीच पुलिस प्रेक्षक भी मतदान केंद्र में पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर बीडीओ सह दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ————————————————————————————— मॉक पोल के दौरान 4 जबकि मतदान के बीच पांच बूथों पर बदला गया इवीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है