अमन साहू गैंग के महिला सहित चार गुर्गे को रिमांड पर लेने देवघर पहुंची सरायकेला के कांड्रा थाने की पुलिस
गैंगस्टर अमन साहू गैंग के महिला सहित चार गुर्ग को सरायकेला के कांड्रा थाने की पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लेकर पुलिस देवघर पहुंची है. सोमवार को कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिमांड पर लेगी. बता दें कि इन गुर्गों के खिलाफ कांड्रा के एक कपड़े की दुकान में फायरिंग करने का आरोप है.
Jharkhand Crime News: गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े चार गुर्गों को रिमांड पर लेने के लिए सरायकेला जिले की कांड्रा थाना पुलिस देवघर पहुंची. यहां कोर्ट में सोमवार को कांड्रा थाने की पुलिस आरोपियाें को रिमांड पर ले जाने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी. आदेश मिलते ही कांड्रा पुलिस उन आरोपियों को रिमांड पर साथ ले जायेगी.
इन गुर्गाें को पुलिस लेगी रिमांड पर
अमन साहू गैंग से जुड़े भांग गली निवासी राहुल सिंह सहित उसकी कथित पत्नी सोनम मंडल, राहुल का सहयोगी सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के बानाडुंगरी निवासी श्रवण कुमार महतो उर्फ बाबा तथा सरायकेला-खरसावां जिले के ही आईआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर निवासी अर्जुन सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कांड्रा थाने के एसआई राहुल सिंह देवघर पहुंचे हैं.
कांड्रा के एक कपड़े की दुकान में फायरिंग करने का आरोप
इन आरोपियों पर कांड्रा के एक कपड़े की दुकान में फायरिंग करने का आरोप है. इनलोगों के अलावा कांड्रा थाने की पुलिस विकास पलिवार उर्फ भाकड़ व सौरभ पलिवार के अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक, झौसागढ़ी में नंदी भवन के समीप 11 मई को सात राउंड हुई फायरिंग और 27 मार्च को राय एंड कंपनी चौक के समीप स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन ऑफिस में की गयी गोलीबारी की घटना में इन सभी को गिरफ्तार कर देवघर पुलिस ने जेल भेजा था. इनलोगों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने तीन देसी पिस्टल सहित पांच मैगजीन व 21 गोली बरामद की थी.
अमन का सबसे करीब है सौरभ
वहीं, देवघर के झौसागढ़ी में फायरिंग करने के बाद उनलोगों की गिरिडीह के किसी व्यवसायी के यहां फायरिंग करने की योजना थी, लेकिन इसके पहले वे लोग रांची निकल गये, फिर वहां से जमशेदपुर पहुंचे थे और कांड्रा में कपड़ा व्यवसायी के यहां फायरिंग कर लौटे ही थे कि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. हथियार-गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद राहुल समेत सोनम, अर्जुन व श्रवण ने पुलिस को बताया था कि ये लोग अमन साहू, बाबा परिहस्त और सौरभ पलिवार के लिए रंगदारी मांगने व रंगदारी जैसे अपराध को हथियार के बल अंजाम देते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ ही अमन का सबसे करीबी है. सौरभ फिलहाल पश्चिम बंगाल के किसी जेल में है.