Deoghar news : थानेदारों व पुलिसकर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलायी शपथ
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आइएमए हॉल में थाना प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में तंबाकू व इसके उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण लगाना है.
संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को आइएमए हॉल में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह- नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी थानेदारों को प्रशिक्षित किया गया. बताया गया ,कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में तंबाकू व इसे बने उत्पाद कि बिक्री पर नियंत्रण करना है, साथ ही इसके सेवन से होने वाली बीमारियों व दुष्प्रभाव के बारे में आम जनता को जागरूक करना है. मौके पर डॉ गुप्ता ने बताया कि तंबाकू सेवन करने से होनेवाली बीमारियों से प्रत्येक साल लगभग 12 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है, साथ ही तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबंधित बीमारी के बारे में चर्चा की. इस दौरान इसके आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया. इसके अलावा डॉ अभिषेक प्रकाश ने सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों के बारे में अधिनियम-2003 की चार धाराओं के बारे में विस्तार से बताया. वहीं बताया कि नियम तोड़ने वालों पर एक हजार से लेकर पांच हजार तक जुर्माना व दो वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. अंत में पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलायी गयी .उक्त प्रशिक्षण में अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम, अशोक कुमार, संदीप कृष्णा, बिपिन कुमार व एनसीडी सेल से अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि सिन्हा, रवि मुर्मू, अभिषेक सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है