Deoghar news : बाबा गिरोह के फरार आरोपितों की तलाश में नगर पुलिस कर रही छापेमारी, नहीं मिल पाया सुराग

देवघर में बाबा गैंग के फरार दो आरोपियों की तलाश में नगर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. हालांकि पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:20 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . बाबा गैंग के फरार दो आरोपितों की तलाश में नगर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को उन आरोपितों के गुप्त ठिकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. जानकारी हो कि बुधवार देर रात में नगर थाना गश्ती दल ने गुप्त सूचना पर मंदिर मोड़ से शिक्षा सभा के रास्ते में स्थित एक होटल के पास छापेमारी कर पल्सर सवार आरोपित को गिरफ्तार किया था. बताया कि आरोपी आकाश झा बिहार के बांका जिले के ककवारा वर्तमान प्रोफेसर कालोनी केनरा बैंक के समीप का रहने वाला है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को आते देख उसके दो साथी दूसरी बाइक से फरार हो गये थे. आरोपित आकाश के पास से छापेमारी टीम ने एक पिस्टल व उसमें लोड दो गोली भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा परिहस्त गैंग के कुछ सदस्य अपने पास लोडेड पिस्टल लिये पल्सर सहित अन्य बाइक से मंदिर मोड के आसपास घूमते देखते गये हैं. उसी आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की थी. पकड़े गये आरोपित ने फरार हुए दो साथियों के नाम-पता की जानकारी पुलिस को दे दी थी. मामले में आकाश सहित उसके भागने वाले दो साथियों सीता होटल के समीप निवासी सौरभ खवाड़े उर्फ अभिषेक खवाड़े व अनन्या वत्स के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version