शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर की छापेमारी
मधुपुर थाना के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की
मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. पूर्व में हिरासत में लिये गये दो व्यक्तियों से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस को मामले को लेकर कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है. घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद ही कहा जा रहा है. बताया जाता है कि जमीन को लेकर कई जगहों में अलग-अलग लोगों से शिक्षक संजय दास का विवाद चल रहा था. घटना के एक दिन पूर्व भी धमना फाटक के निकट अपने समर्थकों के साथ जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. कई अन्य जगहों पर भी अलग- अलग लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर शिक्षक ने पूर्व में भी कई लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला भी दर्ज कराया था. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मोबाइल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है. मधुपुर के अलावा पाथरोल समेत आसपास के थाना की पुलिस का टीम बनाकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है